अंडे की भुर्जी' की तो यह हर किसी की फेवरेट है, क्योंकि यह झटपट बन जाती <br />है और इसमें ज्यादा सामग्री का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता। भुर्जी को <br />आमतौर पर साइड डिश के तौर पर बनाया जाता है, जिसे रोटी और नान के साथ परोसा <br />जाता है। आप शाम को भी नाश्तें के तौर पर ब्रेड के साथ इसका लुत्फ उठा <br />सकते है। तो आइए, देखे अंडे की भुर्जी की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी, वो भी <br />फोटोज और वीडियो के साथ, ताकि आपसे किसी भी तरह का स्टेप मिस न हो जाए।